लाख टके का सवाल, धामी कैबिनेट में कौन होगा इन, कौन होगा आउट

उदंकार न्यूज
देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्रिमंडल से बाहर हो जाने के बाद अब लाख टके का सवाल एक ही है। धामी सरकार में अब कौन इन होगा और कौन आउट। इस महीने की 23 तारीख को धामी सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि उससे पहले ही मंत्रिमंडल की शक्ल बदल सकती है।
अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब मंत्रिमंडल में मंत्रियों की कुल पांच कुर्सी खाली हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए काफी पहले ही एक्टिव मोड में आ चुके हैं। मंत्रियों को लेकर चल रही असमंजस को वह जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहतै हैं, ताकि टीम धामी मजबूती से बैटिंग करे। माना तोे यह भी जा रहा है कि आजकल में धामी दिल्ली जाकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और मंत्रियों को बनाने या फिर हटाने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन लेंगे। इन स्थितियों के बीच, ऐसे विधायकों की सक्रियता बढ़ गई है, जो कि लंबे समय से मंत्री बनने के ख्वाब पाले हुए हैं।