अब देहरादून क्षेत्र में आपदा ने मचाई तबाही, 13 लोगों की मौत, 16 लापता, जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त

उदंकार न्यूज
देहरादून। अभी तक पर्वतीय क्षेत्रों में अपने प्रहार से त्राहिमाम त्राहिमाम मचाने वाली प्राकृतिक आपदा ने अब देहरादून जिले में कहर ढाया है। अतिवृष्टि से जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्ट में 13 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। इसके अलावा, 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह सड़क, पुल टूटने से एक स्थान से दूसरे स्थान का संपर्क टूट गया है।
राहत और बचाव अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। बीती रात तेज बारिश के बाद जिले के तमाम स्थानों पर लोगों की जान-माल पर आफत टूट पड़ी। सुरक्षा बलों ने कार्लीगाड में फंसे 70 लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसी तरह, पौंधा में एक इंस्टीट्यूट के बच्चों को सुरक्षा बलों ने सुरक्षित निकाला।
सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह सवेरे ही ग्राउंड जीरो पर पहुंच गए। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया और अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।