एक जुट, एक मुट ह्वे जावा, जागी जावा

उदंकार न्यूज
-नरेंद्र सिंह नेगी के इसी जनगीत पर कदमताल करते हुए देहरादून की सड़कों पर उत्तराखंडी समाज दिखाई दिया। मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर प्रस्तावित स्वाभिमान रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा। परेड ग्राउंड देहरादून में स्वतः र्स्फूत ढंग से उमडे़ विभिन्न संगठनों के हजारों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर शक्ति का प्रदर्शन किया। कुछ कुछ नजारा उत्तराखंड आंदोलन सा दिखा, जिसमें समाज के हर वर्ग की उत्साहजनक भागीदारी रही थी।
परेड ग्राउंड में स्वाभिमान रैली में लोग प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भी पहुंचे थे। हाथों में तख्तियां थीं। कई लोग हुड़का और अन्य पर्वतीय वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचे थे। पहाड़ के परिधान पहने दूरदराज से आईं महिलाओं ने अपनी ओर सबका ध्यान खींचा। युवाओं का जोश देखने लायक था, तो बुजुर्ग भी पीछे नहीं थे। राजनीतिक दलों में यूकेडी अपने झंडे-डंडे के साथ रैली में शरीक हुई। परेड ग्राउंड से यह रैली कचहरी स्थित शहीद स्थल तक पहुंची, जहां पर जनसभा के माध्यम से भू-कानून और मूल निवास की मांगों को पुरजोर ढंग से उठाया गया।