एक दिन और उमस भरी गर्मी, 11 से शुरू होगा बारिश का दौर
उदंकार न्यूज
देहरादून। बस एक दिन और। उमस भरी गर्मी को एक दिन यानी 10 जून को भी झेल लीजिए। इसके बाद, 11 जून से उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है।
पूरे उत्तराखंड में सोमवार को गर्मी ने लोगों बेहाल किए रखा। कल भी मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार 11 जून से फिर बारिश का दौर शुरू होगा. ये बारिश 11, 12, 13 और 14 जून तक जारी रहेगी. इस दौरान बादल भी गरजेंगे.