कार्यकर्ताओं के बूते ही भाजपा सबसे बड़ी राजनीति पार्टीः त्रिवेंद्र सिंह रावत

उदंकार न्यूज
देहरादून। पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। पार्टी की विचारधारा पहले राष्ट्र, फिर संगठन और अंत में स्वयं को प्राथमिकता देती है।
स्थानीय विधायक विनोद चमोली और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति प्रसाद गैरोला की उपस्थिति वाले कार्यक्रम में रावत ने कहा कि संगठन की मजबूती और विस्तार में सदैव ही सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका रही है और यह सम्मेलन उसी दिशा में एक प्रेरणादायी कदम रहा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाई और राष्ट्रवाद को अपनी राजनीतिक विचारधारा का केंद्र बनाया। यही कारण है कि आज 10 लाख से भी अधिक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता हैं।