केदारनाथ उपचुनाव में एक-दूसरे पर हमले, दिवाली पर आपसी सौहार्द

उदंकार न्यूज
-केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर हमलावर हैं। हमले की कमान भाजपा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संभाली हुई है, तो कांग्रेस में यह काम पूर्व सीएम हरीश रावत के जिम्मे हैं। इन स्थितियों के बीच, दीपावली का त्यौहार भी है, जो कि आपसी सौहार्द का प्रतीक है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम से इस मौके पर मुलाकात करने की अपने अभियान को जारी रखा हुआ है। इस क्रम में वह मंगलवार को सीधे पहुंच गए पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। हरीश रावत ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।