केदारनाथ उपचुनाव में 57.64 फीसदी मतदान, ईवीएम में दलों की किस्मत बंद

0

उदंकार न्यूज
केदारनाथ/देहरादून।
भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठित मानी जा रही केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में बुधवार को 57.64 फीसदी मतदान हुआ। भाजपा व कांग्रेस दोनों ने ही अपनी अपनी जीत का दावा किया है। प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है। 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि केदारनाथ का विधायक कौन होगा।
बुधवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान शांतिपूर्ण रहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने सफलतापूर्वक संपन्न हुए मतदान के लिए समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को बधाई दी है। साथ ही सभी जनपद वासियों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ उप निर्वाचन में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि विधान सभा उप निर्वाचन में इस बार कुल 90 हजार, 875 मतदाता थे, जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन हेतु मतदेय स्थलों हेतु तैनात अधिकतर पोलिंग पार्टियां आज वापस आना शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति के बाद 07 पोलिंग पार्टियां कल गुरूवार को प्रातः लगभग नौ से दस बजे तक अगस्त्यमुनि मतगणना केंद्र में पहुंच जाएंगी। शैला रानी रावत के निधन की वजह से यह सीट रिक्त घोषित हुई थी। भाजपा की ओर से पूर्व विधायक आशा नौटियाल चुनाव मैदान में है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत पर दांव खेला है। कुल छह प्रत्याशी मैदान में डटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *