चमोली जिले के माणा के पास 57 मजदूर बर्फ में दबे, 15 को सेना ने रेस्क्यू किया, बाकी अभी लापता

उदंकार न्यूज
देहरादून। श्री बद्रीनाथ धाम के पास माणा में हुई हिमस्खलन की घटना में 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए। इनमें से 15 मजदूरों को बचा लिया गया, जबकि 42 अभी लापता हैं। दुर्घटना की सूचना होते ही प्रशासनिक मशीनरी हरकत में आ गई। सेना ने मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर वहां की ताजा स्थिति की जानकारी की। साथ ही, प्रशासन और पुलिस को त्वरित राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि माणा गाँव, जिला चमोली के पास हिमस्खलन की घटना में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कुल 57 मजदूर प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 15 मजदूर सुरक्षित निकाले जा चुके हैं, जबकि 42 लापता हैं। एसडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ से रवाना हो चुकी है। लामबगड़ में सड़क अवरुद्ध होने के कारण सेना से संपर्क कर मार्ग खोलने की प्रक्रिया चल रही है। दूसरी टीम को सहस्रधारा हेलीपैड पर अलर्ट पर रखा गया है। मौसम की स्थिति में सुधार होते ही एसडीआरएफ की हाई-एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर से निकटतम उपलब्ध स्थान पर उतारा जाएगा।