चार धाम यात्रा: सेहत पर फोकस, सुविधाएं भी, संदेश भी

0

उदंकार न्यूज
देहरादून। चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर सरकार एक्टिव मोड पर है। स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर सरकार का फोकस है। इस बार की यात्रा सेहत का संदेश देने वाली भी साबित होगी। फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड के ध्येय वाक्य पर अमल के लिए नई पहल भी इस बार दिखाई देगी।
इस बार 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा के लिए देशभर के यात्रियों में जितना उत्साह है, उसी हिसाब से तैयारियों की गति भी तेज है। सरकार के अफसर यात्रा रूटों पर सक्रिय हैं। व्यवस्थाओं को देख और परख रहे हैं। यात्रियों की सेहत का मसला सर्वोच्च प्राथमिकता में है। दरअसल, यात्रा के दौरान हर बार मेडिकल इमरजेंसी के मामलों से निबटना सबसे बड़ी चुनौती साबित होते हैं। वर्ष 2024 की यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी के 34 हजार मामले सामने आए थे, जिस पर तत्परता दिखाते हुए सरकार ने कार्रवाई की थी। इन्हीं अनुभवों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं इस बार बढ़ाई जा रही है। साथ ही, सेहत के प्रभावी संदेश देने के लिए पहल भी की जा रही है।

स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, इनसे आस

01
-केदारनाथ में 17 और बद्रीनाथ में 45 बेड के हॉस्पिटल की व्यवस्था की जा रही है। गुप्तकाशी में 50 बेड के नए हॉस्पिटल के लिए बजट मंजूर हुआ है।
02
-25 विशेषज्ञ डॉक्टरों की यात्रा मार्गों पर तैनाती की जा रही है। 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट (एमआरपी) और 31 स्वास्थ्य जांच केंद्रों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
03
-154 एंबुलेंस हर समय यात्रियों के लिए तैयार रहेगी। इनमें से 17 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस होंगी। इसके अलावा, टिहरी झील में बोट एंबुलेस और हेली सेवा भी रहेगी।
04
-ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल के माध्यम से यात्रियों के स्वास्थ्य पर निगरानी होगी। इसके अलावा, यात्रियों को अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देनी होगी।

देश दुनिया में जाएगा फिट रहने का संदेश
-फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जुड़ते हुए उत्तराखंड ने इस बार चार धाम यात्रा में अच्छी सेहत के संदेश देने के लिए कदम उठाए हैं। सरकार से जुडे़ उपक्रमों में जहां भी यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था होगी, वहां पर कम तेल, कम शक्कर के इस्तेमाल पर जोर रहेगा। इसके लिए बकायदा, स्वास्थ्य विभाग ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है।

-ये बेहद सुखद है कि चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों में बेहद उत्साह दिख रहा है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की हमारी पूरी तैयारी है। इस बार की चार धाम यात्रा में भी यात्रियों के अनुभव अच्छे रहें, इसके लिए हमारा पूरा प्रयास होगा।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *