जमीन प्रकरण के बाद उलटफेर, मयूर दीक्षित बने हरिद्वार के डीएम, निकिता को टिहरी का जिम्मा
उदंकार न्यूज
देहरादून। हरिद्वार जमीन प्रकरण में डीएम कर्मेंद्र सिंह समेत एक आईएएस, एक पीसीएस के निलंबन के बाद राज्य सरकार ने दो आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है। टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित को इस पद पर हरिद्वार भेजा गया है। शासन में अपर सचिव नितिका खंडेलवाल को टिहरी का डीएम बनाया गया है।
हरिद्वार के जमीन प्रकरण में मंगलवार सुबह राज्य सरकार ने डीएम कर्मेंद्र सिंह समेत 12 कार्मिकों को निलंबित कर दिया। सचिव स्तर के अफसर की जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि हरिद्वार नगर निगम के लिए एक ऐसी जमीन 50 करोड़ रूपये में खरीदी गई, जिसकी कीमत 15 करोड़ थी।