डेढ़ महीने बाद आखिर मिल ही गई पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को बेल

उदंकार न्यूज
देहरादून। भाजपा से जुडे़ पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को करीब डेढ़ महीने जेल में रहने के बाद मंगलवार को जमानत मिल गई। अपने समर्थकों समेत खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में चैंपियन जेल में बंद थे।
हरिद्वार की जिला अदालत के सामने चैंपियन के वकील ने जमानत का अनुरोध किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। चैंपियन पर आरोप है कि उन्होंने 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ हुई कहा-सुनी के बाद उनके कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी। इससे पहले, उमेश कुमार ने भी चैंपियन के लंढौरा स्थित निवास पर उनकी अनुपस्थिति में पहुंचकर उन्हें चुनौती दी थी।