त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का हुआ ऐलान, दो चक्रों में 10 और 15 जुलाई को होंगे चुनाव, मतगणना 19 जुलाई को

0


उदंकार न्यूज
देहरादून। राज्य के 12 जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन दो चक्रों में संपन्न कराए जायेंगे। 10 और 15 जुलाई को मतदान होंगे, जबकि 19 जुलाई को मतगणना होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी। नामांकन की प्रक्रिया 25 जून 2025 से प्रारंभ होगी। इसके साथ ही, राज्य में नगरीय क्षेत्रों एवं जनपद हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जगह आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता मतगणना तक प्रभावी रहेगी। आयुक्त ने बताया कि संबंधित जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अपने जिले की ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों तथा जिला पंचायत के सदस्यों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पदों व आरक्षण सहित पूर्ण विवरण देते हुए सोमवार 23 जून 2025 को अधिसूचना जारी करेंगे। सभी चक्रों के लिए नामांकन दिनांक 25 जून 2025 से 28 जून 2025 तक पूर्वाह्न 8.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे होंगे। नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया 29 जून 2025 से 01 जुलाई 2025 तक पूर्वाह्न 8.00 बजे से कार्य समाप्ति तक संपन्न कराई जाएगी। नाम वापसी की तिथि 2 जुलाई 2025 पूर्वाह्न 8.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक निर्धारित है।
प्रथम चक्र के लिए निर्वाचन प्रतीक चिन्हों का आवंटन 03 जुलाई 2025 और द्वितीय चक्र के लिए 08 जुलाई 2025 पूर्वाह्न 8.00 बजे से किया जाएगा। 10 और 15 जुलाई को पूर्वाहन 8.00 बजे से अपराहन 5.00 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 19 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 8.00 बजे से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *