देहरादून समेत तमाम जगहों पर सही निकला तेज बारिश का पूर्वानुमान

उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया था। मौसम विभाग ने कंुमाऊ मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बुधवार को बारिश को लेकर आॅरेज अलर्ट जारी किया है।
देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रूद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत व नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश के संबंध में यलो अलर्ट जारी है। बारिश की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। कोटद्वार-दुगड्डा मोटर मार्ग पर सुबह बारिश के बाद सड़क पर मलबा आ गया और यातायात बाधित हो गया।