दो दिनी प्रवास पर नड्डा उत्तराखंड में , सीएम और भाजपाइयों ने किया स्वागत

उदंकार न्यूज
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। नड्डा दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर पहंचे हैं।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नड्डा को हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद भेंट किए। इस दौरान मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से नड्डा हेलीकॉप्टर के माध्यम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गए। दो दिनी कार्यक्रम के तहत नड्डा पिथौरागढ़ जिले में सीमांत गुंजी व ज्योलिंगकोंग जैसे इलाकों का दौरा करेंगे और वाइब्रेंट विलेज स्कीम के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।