पंचायत चुनावः हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें, 14 जुलाई को दो बजे तक सिंबल नहीं होंगे आवंटित
उदंकार न्यूज
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अजब मोड़ आ गया है। 14 जुलाई 2025 को चुनाव चिह्न आवंटन होने की तारीख तय थी, लेकिन अब इस दिन दो बजे तक ये आवंटित नहीं किए जाएंगे। हाईकोर्ट के आदेश के कारण यह स्थिति बनी है। हाईकोर्ट इस मामले में एक जनहित याचिका पर कल यानी 14 जुलाई को सुनवाई करेगा।
दरअसल, पंचायत चुनाव में काफी संख्या में ऐसे लोग उम्मीदवार बने हैं, जिनका नगर निकाय और पंचायत दोनों जगह की वोटर लिस्ट में नाम है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक आदेश के बाद यह स्थिति बनी है। इसके खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने ऐसे लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में 14 जुलाई को भी हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। 14 जुलाई को दो बजे तक चुनाव चिह्न आवंटन पर रोक लगाई गई है।