पंचायत चुनावः हाईकोर्ट से हरी झंडी के बाद निर्वाचन आयोग ने बांटे सिंबल, 11,082 पदों के लिए 32,580 उम्मीदवार मैदान में, 22,429 निर्विरोध निर्वाचित

0

उदंकार न्यूज
देहरादून।
हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को सिंबल बांटने शुरू कर दिए। सिंबल मंगलवार को भी बांटे जाएंगे। इधर, विभिन्न पदों पर 22,429 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। अब 11,082 पदों के लिए 32,580 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान 24 व 28 जुलाई को होने हैं।
दरअसल, पंचायत चुनाव में काफी संख्या में ऐसे लोग उम्मीदवार बने हैं, जिनका नगर निकाय और पंचायत दोनों जगह की वोटर लिस्ट में नाम है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक आदेश के बाद यह स्थिति बनी है। इसके खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने ऐसे लोगों के चुनाव लड़ने पर पहले ही रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को अपराह्न दो बजे तक सिंबल आवंटन का कार्य स्थगित रहा। नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होने के बाद यह साफ हो गया कि चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी। हाईकोर्ट से निर्वाचन आयोग ने मार्गदर्शन चाहा था, कि दो-दो जगह की वोटर लिस्ट में नाम वाले उम्मीदवारों के संबंध में क्या कार्रवाई की जाए। हाईकोर्ट ने इस पर कोई आदेश नहीं दिया है। हालांकि ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव न लड़ने देने की बात हाईकोर्ट पहले ही कर चुका था। इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भी सिंबल आवंटन जारी रखने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *