पंचायत चुनाव में भाजपा का डंका, 12 में से दस जगह भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष बने, देहरादून में कांग्रेस ने लपकी जीत

0


उदंकार न्यूज
देहरादून।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा की श्रेष्ठता साबित हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष की 12 में से दस सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित किया गया है। क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव में भी भाजपा ही अव्वल साबित हुई है। हालांकि गुरूवार को नैनीताल जिले में चुनाव प्रक्रिया के दौरान बवाल मचा रहा। इसके बाद, हाईकोर्ट के आदेश पर नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया गया। वहां पर अब दोबारा चुनाव होगा।
गुरुवार को हुए चुनाव में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की जबकि, उत्तरकाशी, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर में भाजपा उम्मीदवार पहले ही जीत दर्ज कर चुके थे। इसके साथ ही नैनीताल पर अभी दुबारा चुनाव होने हंै, जिस कारण इस सीट का रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है। वहीं हरिद्वार जिला पंचायत सीट पहले से ही भाजपा के कब्जे में है। देहरादून में भी भाजपा ने कांटे की टक्कर दी, लेकिन यहां पर जीत कांग्रेस के हाथों में गई है।
ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान के चुनाव में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा। हरिद्वार की छह सीटों को छोड़कर प्रदेश की 89 ब्लॉक प्रमुख सीटों पर चुनाव हुए, जिनमें भाजपा ने 75 प्रतिशत से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया। चुनाव के बाद जैसे ही नतीजे आने शुरू हुए तो, भाजपा का विजय रथ चल निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *