पंचायत चुनाव 2025ः कांग्रेस भी तैयार, नियुक्त किए 12 जिला प्रभारी

0

उदंकार न्यूज
देहरादून।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा ने आगामी पंचायत चुनावों के लिए प्रदेश के बारह वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त किया।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पंचायत चुनावों के संबंध में संपन्न वरिष्ठ नेताओं की बैठक जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने की और जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना उपस्थित रहे । पंचायत चुनावों को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी नेताओं ने पंचायत चुनावों को बहुत गंभीरता के साथ लड़ने की मंशा जाहिर की और उसके लिए ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत प्रमुख , जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत अध्यक्ष तक के चुनावों के लिए मैदान में मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएं व उनके लिए पार्टी कार्यकर्ता व नेता पूरी ताकत से काम करें।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनावों की शुरुआत ही बेइमानी से की। उन्होंने कहा कि पंचायतों का आरक्षण रोस्टर जिस प्रकार से शून्य किया गया वो असंवैधानिक है और पंचायत राज अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व सदस्य तथा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के आरक्षण का आधार अलग अलग रखा गया जो पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि चुनाव दो चरणों में कराया जाना भी यह साबित करता है कि भाजपा हार के डर से दो चरणों में मतदान करवा।कर फर्जी वोट डलवाने व बाहुबल व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर चुनाव को येन केन प्रकारेंण जितना चाहती है ।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूरी ताकत से अपने समर्थित उम्मीदवारों को यह चुनाव जीतने में हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार इस चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करेगी उसके लिए पार्टी को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण जनता भाजपा को हरा कर सबक सिखाना चाहती है इसलिए कांग्रेस को इन परिस्थितियों का लाभ मिलेगा । पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्होंने जिला पौड़ी में आरक्षण में हुई धांधली पर जिला अधिकारी से जवाब मांगा तो उनके पास उसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। उन्होंने कहा कि आरक्षण के खिलाफ आपत्तियों के कई मामले अब उच्च न्यायालय पहुंच गए हैं जिनकी आगामी 24 जून को सुनवाई है किन्तु कांग्रेस को अपनी पूरी तैयारी चुनाव की रखनी चाहिए।
बैठक में तय किया गया कि पार्टी इस चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत सदस्य व तत्पश्चात प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष तक के चुनावों में पूरी ताकत लगाएगी व इस चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया जाएगा। पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने कहा कि पार्टी को जिला स्तर के अलावा विधानसभा व ब्लॉक स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी व समन्वयक बना कर चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ताओं को सहायता प्रदान करनी चाहिए।
दूसरी तरफ पार्टी ने महेंद्र सिंह पाल पूर्व सांसद को चंपावत, महेंद्र सिंह लूंठी बागेश्वर, धीरेन्द्र प्रताप अल्मोड़ा, भगीरथ भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष पिथौरागढ़, संजीव आर्या पूर्व विधायक नैनीताल, रणजीत सिंह रावत पूर्व विधायक उधम सिंह नगर, सूर्यकांत धस्माना उपाध्यक्ष टिहरी, मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व मंत्री उत्तरकाशी, विक्रम सिंह नेगी विधायक रुद्रप्रयाग, वीरेंद्र जाती विधायक देहरादून, प्रदीप थपलियाल चमोली व लखपत बुटोला विधायक को पौड़ी जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *