पहली डिजिटल गढ़वाली फिल्म मेरी प्यारी बोई बीस साल बाद फिर से सिनेमाघर में

उदंकार न्यूज
देहरादून। गढ़वाली बोली भाषा में बनी पहली डिजिटल फिल्म मेरी प्यारी बोई की रिलॉन्चिंग के प्रीमियर शो का आज देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल के सिनेमाघर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना,फिल्म के निर्माता जितेंद्र जोशी फिल्म के निदेशक मुकेश धस्माना प्रमुख रूप से उपस्थित थे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म में बोई की मुख्य भूमिका निभाने वाली श्रीमती निवेदिता बौठियाल के साथ ही मुकेश धस्माना, जितेंद्र जोशी, कुमारी सुप्रिया धस्माना, श्रीमती प्रभा भंडारी को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया। फिल्म के प्रथम शो का मुख्यमंत्री ने रिबन काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने करीब पैंतालीस मिनट तक हाल में दर्शकों के साथ बैठ कर फिल्म देखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म को देख कर उन्हें अपना बचपन याद आ गया।