पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी बनीं उत्तराखंड की मुख्य सूचना आयुक्त

उदंकार न्यूज
देहरादून। पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उत्तराखंड का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। मुख्य सचिव पद पर पांच दिन पहले ही रतूड़ी का कार्यकाल पूरा हुआ था। हालांकि वह साल भर पहले रिटायर हो गईं थीं, लेकर न राज्य सरकार ने उन्हें छह छह माह के दो कार्य विस्तार दिए थे। पहले से ही संभावना व्यक्त की जा रही थी कि रतूड़ी को मुख्य सूचना आयुक्त बनाया जाएगा। शनिवार को राजभवन से उनके नाम को स्वीकृति मिलने के बाद शासन स्तर पर आदेश जारी कर दिया। रतूड़ी का तीन साल का कार्यकाल होगा।