प्रशिक्षु अफसरों को अमित शाह की नसीहत, फाइलों में मत उलझना

उदंकार न्यूज
मसूरी/देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के कार्यक्रम में प्रशिक्षु अफसरों को खूब नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अपने सेवाकाल में फाइलों में ही मत उलझ जाना। आम जन की लाइफ कैसे बेहतर बने, इसका ख्याल करना। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी अफसरों पर है।
इससे पहले, जोलीग्रांट हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रीमंडलीय सहयोगियों के अलावा भाजपा नेताओं ने किया। इसके बाद शाह मसूरी के लिए रवाना हो गए। मसूरी के कार्यक्रम में शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का सिलसिलेवार बखान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विकास और विरासत दोनों को लेकर चल रही है। अकादमी के 99 वें फाउंडेशन कोर्स के समापन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु अफसरों को शाह ने सम्मानित किया।