फडणवीस ने तीसरी बार ली महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ, धामी ने दी बधाई

उदंकार न्यूज
मुंबई/देहरादून। देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र की बागडोर संभाल ली। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजीत पंवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इस मौके पर खास तौर पर उपस्थित रहे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फडणवीस से मुलाकात कर उन्हें सीएम पद संभालने पर बधाई दी।