अल्मोड़ा के सल्ट के पास खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत, कई घायल

उदंकार न्यूज
-अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के अंतर्गत मार्चूला के पास कूपी गांव मे सोमवार को बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इससे 36 यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार रामनगर, एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल हल्द्वानी में चल रहा है। दूसरी तरफ, इस मामले में सख्त रूख अपनाते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया है। कुमाऊं आयुक्त को जांच सौंपी गई है।
राज्य सरकार ने मृतक आश्रितों को चार-चार लाख और घायलोें को एक-एक लाख रूपये सहायता देने का ऐेलान किया है। पीएमओ ने मृतक आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की है। दुर्घटनाग्रस्त बस पौड़ी जिले के नैनीडांडा क्षेत्र के किनाथ गांव से रामनगर के लिए चली थी। मार्चूला के नजदीक यह खाई में गिर गई।