सीएम ने स्पीकर के साथ विधानसभा के निर्माण कार्यों का जायजा लिया

उदंकार न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा को और संवारने के लिए नवनिर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण के साथ नवनिर्माण कार्यों का जायजा लिया। केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के सिलसिले में मुख्यमंत्री विधानसभा पहुंचे थे।
इस दौरान सीएम ने स्पीकर के साथ नवनिर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की। नवनिर्माण कार्यों के अंतर्गत विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ स्थापित किया गया है। राज्य के राजकीय चिन्ह भी स्थापित किए गए हैं। शहीद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में शहीद गैलरी बनाई गई है। इसके अलावा, विधानसभा सदस्यों की बैठक के लिए एक्सटेंशन रूम भी बनाया गया है।