सीएम पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

-कपकोट में चेली ब्वारी कार्यक्रम के बाद किया रोड शो
-भाजपा के प्रति माहौल बनाने की कोशिश में जुटे धामी
उदंकार न्यूज
-सीएम पुष्कर सिंह धामी के कपकोट में आयोजित रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। चेली ब्वारी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आयोजित रोड शो कार्यक्रम में धामी शरीक हुए। इस दौरान लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान जय श्री राम के भी कई बारे नारे गूंजे। इस दौरान धामी केे साथ सांसद अजय टम्टा, विधायक सुरेश गड़िया, पार्वती दास भी मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव की तेज होती आहट के बीच सीएम धामी रोड शो के जरिये भाजपा के प्रति माहौल बनाने की लगातार कोशिश में है। इसलिए जहां भी उनके कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, वहां पर रोड शो भी आयोजित किया जा रहा है। पिछले दिनों टिहरी में भी विकास योजनाओं के शुभारंभ के बाद धामी ने जोेरदार रोड शो किया था।