मोदी आज जानेंगे उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हाल, करेंगे हवाई सर्वेक्षण

उदंकार न्यूज
देहरादून। आपदा की मार झेल रहे उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अगस्त को प्रस्तावित दौरे से काफी उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न साढे़ ग्यारह बजे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे, जो नौ से 16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री देहरादून जाएंगे और शाम लगभग साढे़ चार बजे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इन तैयारियों का जायजा लिया और अफसरों को जरूरी निर्देश जारी किए। मोदी हिमाचल और पंजाब के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं। हिमाचल को 1500 और पंजाब को 1600 करोड़ की धनराशि प्रधानमंत्री आपदा राहत संबंधी कार्यों के लिए स्वीकृत कर चुके हैं।