जय बद्री विशाल! श्रद्धालुओं के लिए खुले कपाट, चार धाम यात्रा में अब आएगी तेजी

उदंकार न्यूज
-भगवान बद्री विशाल के कपाट रविवार की सुबह से श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। इसके साथ ही, चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं। अब चार धाम यात्रा में तेजी आनी तय है।
अक्षय तृतीया के पर्व से चार धाम यात्रा का श्रीगणेश हुआ है। इस बार श्रीकेदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट एक साथ खुले हैं, जबकि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार की सुबह से खुल गए हैं। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जो कि भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए एक दिन पहले ही यहां पहुंच गए थे। इस मौके पर मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। यात्रा को लेकर देश भर के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण से साफ है कि चार धाम यात्रा के प्रति लोेगों में बेहद उत्साह है।