बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में रचा इतिहास, कांग्रेस की भाजपा पर जीत

उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर कांग्रेस ने इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका है, जबकि उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल की बजाए विपक्षी दल को जीत हासिल हुई है। हालांकि यह दोनों ही सीटें भाजपा के पास नहीं थीं, लेकिन फिर भी इस हार से उसे तगड़ा झटका लगा है। बद्रीनाथ सीट पर लखपत बुटोला और मंगलौर सीट पर निर्वाचित घोषित किए गए ह
उपचुनाव में सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला मंगलौैर सीट पर देखने को मिला, जहां पर हार-जीत का फैसला सिर्फ 449 वोटों के अंतर से हुआ। कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार सिंह भडाना को पराजित कर दिया। यह सीट बसपा के सरबत करीम अंसारी के निधन के कारण खाली हुई थी। उनकेे बेटे उर्बेउहामान को पार्टी ने टिकट दिया था। वह तीसरेे नंबर पर रहे।
बद्रीनाथ सीट पहले भी कांग्रेस के कब्जे में थी। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर राजेंद्र भंडारी विधायक चुने गए थे, लेकिन उन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। इस वजह से यह सीट रिक्त हो गई थी। उपचुनाव में भाजपा ने राजेंद्र भंडारी पर दांव खेला था, लेेकिन वह कांग्रेस के लखपत बुटोला से 5095 वोटों के अंतर से पराजित हो गए।