होली के मौसम में त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर पर मनी दिवाली, बजे ढोल, छूटे पटाखे

0

-रात भर जश्न में डूबा रहा पूर्व सीएम का आवास, नाचते रहे समर्थक
-हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र सिंह को भाजपा के टिकट से खुशी की लहर
उदंकार न्यूज
-यह होली का मौसम है, लेकिन बीती रात पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर जमकर दिवाली मनी। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बतौर त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम की घोषणा होते ही उनके निवास पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। फिर रात में जमकर आतिशबाजी हुई, ढोल बजे, मिठाइयां बंटी और टिकट मिलने का जश्न मना।
डिफेंस कालोनी स्थित पूर्व सीएम त्रिवेेंद्र सिंह रावत के आवास पर करीब तीन साल में यह पहला मौका होगा, जब उनके समर्थकों का इतना हुजूम नजर आया हो। 2021 में सीएम की कुर्सी से हटने के बाद हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत की सक्रियता में कभी कमी नहीं आई। कभी रक्तदान, तो कभी दूसरे अभियानों के जरिये वे सार्वजनिक जीवन में अपनी उपस्थिति का ठोस प्रमाण देते रहेे। 2022 के विधानसभा चुनाव में जब उन्हें डोईवाला सीट से टिकट नहीं दिया गया, तो इस बात को और बल मिला कि पार्टी हाईकमान की उन पर नजरें इनायत नहीं है। हालांकि उनका ये दबाव जरूर रहा कि उनके करीबी बृजभूषण गैरोला को उनकी सिफारिश पर भाजपा प्रत्याशी बनाया गया। गैरोला चुनाव में जीते, तो इसे त्रिवेंद्र सिंह रावत की ही जीत माना गया।
हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी हाईकमान ने टिकट देकर खुद को साबित करने का एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। त्रिवेंद्र के टिकट के लिए पार्टी हाईकमान को हरिद्वार सीट पर मौजूदा सांसद और पूर्व सीएम डा रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटना पड़ा है। हिन्दुत्व की जिस तरह से पूरे देश में लहर चल रही है, उस लिहाज से देखें, तो गंगा नगरी हरिद्वार की सीट के भाजपा के लिए महत्व को समझा जा सकता है। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा के पुराने व अनुभवी नेता हैं, लेकिन इस सीट पर प्रत्याशी बतौर वह नया चेहरा है। पार्टी अब एंटी इनकमबेंसी की आशंका से भी मुक्त है। जहां तक त्रिवेंद्र समर्थकों का सवाल है, वह मोदी लहर के बीच जीत के प्रति आश्वस्त हैं। वैसे भी पिछले दो लोकसभा चुनाव से इस सीट पर भगवा परचम ही बुलंद हो रहा है।
इन स्थितियों के बीच, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी को एक झटके में महसूस किया जा सकता है। तीन साल की अग्निपरीक्षा में वह सफल साबित हुए हैं। वह बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार प्रकट करते हैं। अपने आवास पर नाचते-झूमते समर्थकों को बीच-बीच में उन्होंने संबोधित भी किया। ये ही दोहराया-जितना उत्साह आज दिख रहा है, उससे दुगने उत्साह से चुनाव में जुटना है। मोदी जी को उत्तराखंड से पांचों सीटों पर विजय का उपहार देना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *