चार धाम यात्राः जल्द शुरू हो जाएंगे बदरीनाथ-केदारनाथ में अस्पताल

-अस्पतालों में उपकरण के लिए मिल चुकी है कैबिनेट की अनुमति: स्वास्थ्य सचिव
-इस बार मई माह के मध्य से शुरू होने जा रही है उत्तराखंड की चार धाम यात्
उदंकार न्यूज
-चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले सरकार ने तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इस क्रम में यह खबर सामने आ रही है कि चारधाम यात्रा से पहले बदरीनाथ और केदारनाथ में अस्पताल शुरू हो जाएंगे। इन अस्पतालों में उपकरण खरीदने के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्ग पर अनुभवी और उच्च हिमालय में काम करने के लिए प्रशिक्षित मेडिकल टीम को तैनात किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने यह जानकारी दी है। चार धाम यात्रा इस बार मई माह के मध्य से शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार चारधाम में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 150 लोगों की मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी। इस टीम को हाई एल्टीट्यूड में काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डाक्टरों की तैनाती 15-15 दिनों के लिए की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक इस बार विभाग रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में तैनात डाक्टरों को चारधाम में तैनाती नहीं देगा। इसकी बजाए कुमाऊं और अन्य जिलों से डाक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। बदरीनाथ और केदारनाथ के अस्पताल में उपकरण यात्रा से पहले उपलब्ध हो जाएंगे। इसके लिए शार्ट टेंडर जारी होंगे।
चारधाम यात्रा के दौरान मार्ग पर जगह-जगह तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य जांच का प्रबंध किया जा रहा है। इस बार शुरुआती चरण से तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस रखा जाएगा। चारधाम यात्रा रूट पर हैल्थ प्वाइंट पर मरीजों के स्वास्थ्य की गहनता से जांच होगी। उसके बाद उन्हें आगे जाने दिया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करा लें।