पिथौरागढ़ केे मंदिरों में सीएम ने की पूजा, झाडूू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

उदंकार न्यूूज
-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ स्थित चटकेश्वर मंदिर व सैनी गांव के देवल समेत मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सीएम ने मंदिर परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाए जाने का संदेश भी दि
उन्होंने सैनी गांव के लोगों से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, विधायक फकीर राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा, राज्य मंत्री गणेश भंडारी, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख सुनीता कन्याल, बबीता चुफाल, विनीता बाफिला, अर्चना गंगोला, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी आदि मौजूूद थे।