पांच शहरों की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने पर फोकस, सीएम ने कहा-योजना बनाएं

-हाल ही में जारी हुए हैं देश भर के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग
-टॉफ 50 तक नहीं पहुंच पाया राज्य का कोई भी नगर निगम
उदंकार न्यूज
’- देश भर के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग के नतीजे आ जाने के बाद अब सरकार अपने पाच शहरों की स्वच्छता रैकिंग पर फोकस करने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपने आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि एक साल में इन पांच शहरों की रैकिंग को ऊपर उठाने के लिए ठोस योजना बनाकर काम किया जाए। जिन शहरों का सीएम ने जिक्र किया है, उनमें देहरादून, हरिद्वार, रूद्रपुर, हल्द्वानी और कोटद्वार शामिल हैं।
सीएम ने अपने आवास में उच्च स्तरीय बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही इसके लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक साल के अंदर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और कोटद्वार को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए सुनियोजित योजना बनाकर कार्य किए जाय। जिन राज्यों में स्वच्छता के लिए अच्छे कार्य हुए हैं, उन राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को भी अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यह सुनिश्चित किया जाय कि देवभूमि उत्तराखंड की स्वच्छता का संदेश देश- दुनिया तक जाए। उन्होंने कहा-शहरों के सौंदर्यीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में भी निरंतर कार्य किए जाए। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही जन सरोकारों से संबंधित अभियान सफल होते हैं, स्वच्छता अभियान में भी जन सहभागिता और सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग लिया जाए।
हाल ही में देश भर के शहरों की स्वच्छता रैकिग जारी की गई है। उत्तराखंड का कोई शहर टॉफ 50 में नहीं पहुंच पाया है। देहरादून नगर निगम को देशभर में 68 वां स्थान हासिल हुआ है। इसके बाद हरिद्वार है, जिसकी रैकिंग 176 वीं हैं। रूद्रपुर नगर निगम 417 वें नंबर पर रहा है।