उत्तराखंड की बेटी सविता कंसवाल के परिजनों के गले लगे सीएम, दी सांत्वना

0


-सविता को मिला है ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार-2022
-22 में पर्वतारोहण अभियान के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई थी

उदंकार न्यूज
-शुक्रवार को सीएम आवास में ये भावुक क्षण थे, जबकि मरणोपरांत ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार-2022’ से सम्मानित उत्तराखंड की बेटी पर्वतारोही स्वर्गीय सविता कंसवाल के परिजनों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। विगत दिवस ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने स्वर्गीय सविता कंसवाल को मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया था।
दिल्ली से लौटकर सविता के पिता राधेश्याम कंसवाल और माता ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम भावुक दिखे। उन्होंने परिजनों को गले लगाकर सांत्वना दी और कहा कि उत्तराखण्ड समर्पण की भूमि है और इस धरा ने सदैव हमें प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व दिए हैं। स्व0 सविता कंसवाल और उनका पूरा परिवार भी इस गौरवमयी यात्रा के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि उत्तराखण्ड की बेटी को साहस, दृढ़ संकल्प के लिए राष्ट्रीय गौरव स्वरूप राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सीएम ने कहा कि स्व0 सविता कंसवाल प्रदेश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणापुंज बनी रहेंगी। चार अक्टूबर 2022 को सविता कंसवाल की पर्वतारोहण के एक अभियान के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसी वर्ष सविता कंसवाल ने 12 मई को माउंट एवरेस्ट फतह किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *