गैरसैंण में बजट सत्र न होने से नाराज कांग्रेस मुद्दे को गरमाने की कोशिश में

0

-27 फरवरी को गैरसैंण में कांग्रेस चलाएगी प्रतीकात्मक विधानसभा
-गैरसैण को लेकर दून में उपवास में रहेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
उदंकार न्यूज
-26 फरवरी से शुरू होने जा रहे उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस गैरसैंण के मुद्दे को गरमाने की कोशिश में है। बजट सत्र गैरसैंण में न किए जाने से कांग्रेस नाराज है। हालांकि उसकी दिक्कत ये है कि गैरसैंण में प्रतिकूल मौसम को देखते हुए स्पीकर से वहां सत्र न करने का जिन 40 विधायकों ने अनुरोध किया था, उसमें से कई कांग्रेस से संबंधित रहे हैं। कांग्रेस ऐसे विधायकों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कर रही है। पार्टी का आधिकारिक बयान ये ही है कि गैरसैंण में बजट सत्र न करके सरकार ने जनभावनाओं की अनदेखी की है।
बहरहाल, गैरसैंण के मुद्दे पर कांग्रेस ने दो कार्यक्रम घोषित किए हैं। एक, 27 फरवरी को कांग्रेस जन गैरसैंण में प्रतीकात्मक विधानसभा संचालित करेंगे। कांग्रेस का यह मानना है कि इस कार्यक्रम के जरिये वे ये संदेश देगी कि गैरसैंण में ही बजट सत्र आयोजित किया जाना पर्वतीय जनभावनाओं का सम्मान है। दूसरा कार्यक्रम, गैरसैंण को लेकर देहरादून में होगा, जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत मौन उपवास करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि सरकार ने गैरसैंण की उपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *