मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का कार्यकाल विस्तार, केंद्र की मंजूरी

उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का कार्यकाल विस्तार मिल गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।
1988 बैच की राधा रतूड़ी का कार्यकाल इस वर्ष मार्च में खत्म हो गया था, लेकिन इसे सरकार ने छह महीने के लिए बढ़ा दिया था। अब 30 सितंबर 2024 को यह कार्यकाल खत्म हो रहा था, लेकिन इसे फिर से छह महीने के लिए विस्तारित किया गया है। यह कार्यकाल अब 31 मार्च 2025 को खत्म होगा। कार्यकाल विस्तार की चिट्ठी दिल्ली से प्राप्त होने के बाद राधा रतूड़ी ने शनिवार को राजभवन जाकर राज्यपाल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की।