उत्तरकाशी में दीदी भुलियों के बीच सीएम, रोड शो, योजनाओं की झड़ी

0

-दीदी भुली महोत्सव में कहा-नारी सशक्तिकरण को कृतसंकल्प हैं
-सीएम ने 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण कि
उदंकार न्यूज
-उत्तरकाशी में दीदी भुलियों के महोत्सव कार्यक्रम में पहंुचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्प है। इस मौके पर सीएम ने 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। सीएम ने रोड शो किया, जिसमें क्षेत्र से अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया।
महिला सशक्तिकरण को समर्पित ‘दीदी-भुली महोत्सव‘ में प्रतिभाग करने के लिए सीएम उत्तरकाशी पहुंचे, तो क्षेत्रवासियों ने उनके स्वागत में भरपूर उत्साह दिखाया। सीएम ने पेट्रोल पंप-बस स्टैंड से लेकर भटवाड़ी रोड, भैरव चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक होते हुए रामलीला मैदान तक रोड-शो किया। इस मौके पर सीएम ने बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता को भी शीश नवाया और माँ शक्ति और बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य व देश की प्रगति व खुशहाली की कामना की। डेढ कि.मी. से अधिक दूरी तक आयोजित इस रोड-शो में पारंपरिक पहनावों से सजी ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं के जत्थे और लोक-कलाकारों की सांस्कृतिक झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे। ढोल-दमाऊ व रंणसिंगे जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों से रोड-शो में हर कोई झूमता-थिरकता नजर आया।

रोड-शो के बाद सीएम ने रामलीला मैदान में बद्री गाय की पूजा अर्चना कर ‘विकसित भारत विकसित ग्राम‘ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी स्टॉलो का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया और विभिन्न योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने ने ‘वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट‘ नेशन अवार्ड में देश में दूसरे स्थान का सम्मान पाने वाले लाल धान की जानकारी ली। महिला किसानों ने सीएम को लाल धान की बाली भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गिंज्याली (मूसल) थामकर पारंपरिक ओखली में महिलाओं के साथ लाल धान की कुटाई की तथा लाल धान के चिवड़ा बनाने की जानकारी ली। सीएम ने डुंडा और बगोरी क्षेत्र के पारंपरिक ऊन उत्पादकों से भेंट कर ऊनी ऊन बुनाई व कताई के बारे में जानकारी ली और चरखा भी चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *