अब उत्तराखंड में ईडी एक्शन, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापे

-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं रावत, कई बार रह चुके हैं मंत्री
-पिछले वर्ष विजिलेंस की टीम ने की थी छापे की कार्रव
उदंकार न्यूज
-प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के छापों की आज-कल पूरे देश में चर्चा है। दिल्ली व देश के अन्य इलाकों के बाद अब ईडी का एक्शन उत्तराखंड में हुआ है, जहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के देहरादून स्थित निवास व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी ने उनके निवास व अन्य स्थानों पर जरूरी कागजात खंगाले हैं। इसके अलावा, उनके मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से पूछताछ की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत पहले भाजपा में थे। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हालांकि इससे पहले भी वह कांग्रेस और भाजपा में रह चुके थे। वर्ष 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत की सरकार के तख्ता पलट में रावत की अहम भूमिका रही थी। रावत पिछले कुछ समय से जांच एजेंसियों के निशाने पर रहे हैं। पिछले वर्ष विजिलेंस ने भी उनके यहां छापा मारा था। यह छापा उनके वन मंत्री के कार्यकाल के दौरान के पाखरोे सफारी टाइगर घपले के संबंध में मारा गया था।