राज्यपाल ने जाना पर्यटन विकास का हाल, विभाग ने दिया प्रस्तुतिकरण

-पर्यटन सचिव ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हो रहे प्रयास बताए
-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष राज्यपाल से मिले
उदंकार न्यूज
-राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के सामने पर्यटन विभाग ने मंगलवार को प्रस्तुतिकरण देकर पर्यटन विकास की जानकारी दी। राजभवन में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने राज्यपाल को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग के प्रयासोेें के बारे में बताया।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। हमें इसका लाभ लेकर यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अछूते पर्यटक स्थलों के प्रचार-प्रसार के विशेष प्रयास किए जाएं जिससे लोग इनके बारे में जान सकें। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद पूरा विश्व योग, आयुर्वेद, आध्यात्म और प्राकृतिक सौंदर्य का लाभ लेना चाहता है, जिसके लिए उत्तराखंड से बेहतर और कोई स्थान नहीं हैं।
अपने प्रस्तुतिकरण में सचिव ने बताया कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण में कुमाऊं के मंदिरों में सुनियोजित विकास के कार्य किए जा रहा है। इसमें अधिकांश मंदिरों में होने वाले विकास कार्यों की डीपीआर तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयर सफारी और जायरोकॉप्टर के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि होम स्टे के माध्यम से भी लोगों को पर्यटन गतिविधियों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
दूसरी तरफ, राज्यपाल से मंगलवार को राजभवन में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस. मर्तोलिया ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने अध्यक्ष से आयोग के विभिन्न क्रियाकलापों और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
