हरिद्वार लोकसभा सीट पर घिरते जा रहे हैं हरीश रावत, भाजपा का दबाव बढ़ा

0

-कट्टर समर्थकों के भाजपा में चले जाने से हरीश को लगा है झटका
-नड्डा, स्मृति, शाहनवाज जैसे स्टार प्रचारक बढ़ाने आ रहे परेशानी
उदंकार न्यूज
-अपने बेटे के टिकट के लिए हाईकमान पर दबाव बनाकर कामयाब होने वाले कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत हरिद्वार सीट पर घिरते जा रहे हैं। भाजपा के आक्रामक चुनाव प्रबंधन ने पूर्व मुख्यमंत्री के लिए दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। हरीश रावत के कट्टर समर्थकों के काफी संख्या में पाला बदलकर भाजपा में आ जाने के बाद कांग्रेस दबाव में दिख रही है। रही-सही कसर अब भाजपा के जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन जैसे स्टार प्रचारक पूरी करने जा रहे हैं, जिनके हरिद्वार लोकसभा सीट पर कार्यक्रम घोषित हो चुके हैं। इस क्र्रम में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार पांच अप्रैल को हरिद्वार में रोड शो करने जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर हरिद्वार की गलियों में वोट की अपील करते घर-घर दस्तक दे रहे हैं। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर अपनी बेटी अनुपमा रावत के लिए 2022 में हरीश रावत ने खूब मेहनत की थी। इससे पहले, 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी रेणुका रावत और 2009 में खुद अपने लिए हरीश रावत ने हरिद्वार के वोटरों से संपर्क साधा था। इस बार वह अपने बेटे विरेंद्र रावत के लिए वोट मांग रहे हैं। मगर उनकी दिक्कत ये है कि कांग्रेस प्रत्याशी बतौर उनके बेटे विरेंद्र रावत का अनजाना सा चेहरा और उस पर विरोधियों के परिवारवाद को बढ़ाने के आरोपों ने हरीश रावत के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी है। भाजपा ने यहां से अपना प्रत्याशी सियासत में काफी अनुभवी पूूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बनाया है। हालांकि हरीश रावत सभी तरह के आरोपों को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा कांग्रेस का कार्यकर्ता होने के कारण टिकट का अधिकारी बना है।
इन स्थितियों के बीच, हरीश रावत चुनाव में पहली बार इस तरह की चुनौती से दो-चार हो रहे हैं, जिसमें उनके कट्टर समर्थक उनका साथ छोड़ रहे हैं। हरीश रावत के नाम से जिनकी पहचान रही हैं, ऐसे तमाम समर्थकों ने बुधवार को जिस तरह से कांग्रेस को अलविदा कहा, वह पार्टी के साथ ही हरीश रावत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हरिद्वार सीट पर दलित और मुस्लिम वोटरों की जो ताकत हरीश रावत का मनोबल बढ़ाती रही है, उसमें इस बार जबरदस्त बिखराव हो रहा है। बसपा ने यहां से इस बार मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है। अपने प्रत्याशी के समर्थन मेें जल्द ही बसपा प्रमुख मायावती का हरिद्वार में कार्यक्र्रम बताया जा रहा है। इसकेे अलावा, निर्दलीय प्रत्याशी खानपुर विधायक उमेश कुमार भी दलित व मुस्लिम दोनों ही वोटरों के एक हिस्से को अपने पाले में करने के लिए कोशिश में जुटे हैं। दलित वोटरों का एक हिस्सा भाजपा के साथ भी मजबूती से जुड़ा है।
जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई कार्यक्रमों में कुछ मुस्लिम वोटर दिखाई दे रहे हैं, भाजपा उससे भी काफी उत्साहित है। भाजपा के मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन का मुस्लिम बाहुल्य भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में सात व आठ अप्रैल कोे चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 14 अप्रैल कोे स्मृति ईरानी, 12 अप्रैल को धर्मपुर-देहरादून में सांसद मनोज तिवारी और इसी दिन हरियाणा केे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हरिद्वार में चुनाव कार्यक्रम तय हो चुका है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पांच अप्रैल को हरिद्वार में प्रस्तावित रोड शो से भी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। दूसरी तरफ, कांग्रेस की बात करें, तो हरीश रावत ही अपने बेटे के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। कांग्रेस के किसी भी अन्य बडे़ नेता का हरिद्वार सीट पर कोई कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *