जय बाबा केदार! इस बार 10 मई को खुलेंगे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट

उदंकार न्यूज
-श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट इस बार 10 मई को सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की गई। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति छह मई को केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेग
श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी को तय कर दी गई थी। इस बार श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं। वैसे, सबसे पहले और एक साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की परंपरा है। हर बार अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर इन दोनों मंदिरों के कपाट खोले जाते हैं।