भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक को लोकायुक्त नियुक्त होः उत्तराखंड समानता पार्टी

प्रथम अधिवेशन में उत्तराखंड के सरोकारों पर मुखर रहने का ऐलान
राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन, डा वीके बहुगुणा अध्यक्ष निर्वाचित हुए
उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड के सरोकारों के प्रति और मुखर होने का संकल्प लेते हुए उत्तराखंड समानता पार्टी ने भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति पर जोर दिया है। देहरादून में अपने पहले अधिवेशन में पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी चुन ली। डा ़वीके बहुगुणा को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।
अधिवेशन में कहा गया कि पार्टी का गठन उत्तराखंड के पीड़ित व वंचित लोगों को एक राजनीतिक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की मंशा से किया गया है। ताकि धन बल के बिना ईमानदार राजनीति की संस्कृति विकसित की जा सके। पार्टी ने राज्य के प्रत्येक ब्लाक और पंचायत मे युवा और मातृशक्ति का कैडर तैयार करने का संकल्प लिया है। पार्टी प्रतिनिधियों ने कहा कि दो कारणों से पार्टी उत्तराखंड की भूमि को बाहरी लोगों को हस्तांतरित करने की विरोधी है। एक, राज्य की वहन क्षमता खत्म होती जा रही है। दो, यहां की सांस्कृतिक विरासत को और कमजोर नहीं किया जाना चाहिए। अधिवेशन के खुले सत्र में चर्चा करते हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐट्रोसिटी ऑन एससी एसटी अच्छी भावना से बनाया गया एक्ट है, लेकिन इसकी दोषपूर्ण धाराओं में संशोधन आवश्यक है।
अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें डा वीके बहुगुणा अध्यक्ष, बीएस कंडारी व विनोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, एलपी रतूड़ी प्रमुख महासचिव, टीएस नेगी महासचिव और अतुल चंद्र रमोला कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी बालम सिंह नेगी और प्रदीप कुकरेती की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। अधिवेशन में मुख्य अतिथि बतौर सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर केजी बहल, विशिष्ट अतिथि बतौर न्यायमूर्ति रमेश कुकरेती व हरीश रतूड़ी उपस्थित रहे। अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कांडपाल ने की, जबकि संचालन संयुक्त रूप से मुख्य सलाहकार विनोद नौटियाल, टीएस नेगी व जगदीश कुकरेती ने किया।