कांग्रेस से नाता तोड़ने के एक दिन बाद ही भाजपा में शामिल हो गए मनीष खंडूरी

0

-सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में ज्वाइन की भाजपा
-कहा-पद या टिकट की लालसा नहीं, मोदी से प्रभावित हूं
उदंकार न्यूज
-एक दिन पहले कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले मनीष खंडूरी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने साफ किया कि वह किसी पद या टिकट की लालसा लेकर भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं।
मनीष खंडूरी की सफाई के बावजूद इन कयासों पर अभी विराम नहीं लगा है कि भाजपा का नेतृत्व उन्हें किसी सीट से उम्मीदवार घोषित कर सकता है। वर्ष 2019 में खंडूरी ने पौड़ी गढ़वाल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बतौर चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत से हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने अभी हरिद्वार के अलावा पौड़ी गढ़वाल सीट से भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *