अब मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे उत्तराखंड कांग्रेस की सुध, शैलजा फिर आएंगी दून

0

-लोकसभा चुनाव की तैयारी में धीरे-धीरे जुटने लगी कांग्रेस
-खड़गे का 28 जनवरी 2024 को दून आने का कार्यक्रम तय
उदंकार न्यूज
-देर से ही सही, लेकिन धीरे-धीरे उत्तराखंड कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए जुटने लगी है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अब खुद उत्तराखंड आकर कांग्रेस की सुध लेने जा रहे हैं। उनका 28 जनवरी को आने का कार्यक्रम एकदम तय हो चुका है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी पद पर शैलजा की नियुक्ति के बाद पार्टी के भीतर उत्साह का माहौल है। हाईकमान इस उत्साह की दिशा चुनाव की तरफ मोड़ देना चाहती है। इसलिए मोर्चे पर खुद खडगे जुट रहे हैं।
पार्टी प्रभारी शैलजा का एक दिनी उत्तराखंड दौरा हालांकि जल्दबाजी में पूरा हुआ और तफसील से कार्यकर्ताओं व प्रमुख नेताओं से उनकी बात नहीं हो पाई। इसके बावजूद, पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह जरूर जगा है। खड़गे के कार्यक्रम से पहले एक बार फिर शैलजा दून आएंगी। जाहिर तौर पर वह खड़गे के कार्यक्रम की तैयारियों को परखेंगी। खड़गे के कार्यक्रम की जानकारी खुद शैलजा ने मीडिया को दी है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी के अनुसार, उत्तराखंड कांग्रेस अपनेे राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोकसभा चुनाव मेें कांग्रेस का प्रदर्शन दमदार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *