हुड़के पर मोदी की थाप और पूरी हो गई भाजपा की मुराद, माहौल बना गए मोदी

0

-पहले से मजबूत भाजपा को मिली सभा से और ज्यादा ऊर्जा
-आईडीपीएल मैदान में मोदी को सुनने खिंचे चले आए लोग
उदंकार न्यूज
-इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का जादू ही कहेंगे, कि ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में उन्हें सुनने के लिए बृहस्पतिवार को लोग खिंचे चले आए। भारी भीड़ जुटी और भाजपा व उसके प्रत्याशियों की मुराद पूरी हो गई। कभी हुड़के पर थाप देकर, तो कभी धारी, चंद्रबदनी और ज्वालपा देवी का खास जिक्र कर मोेदी ने देवभूमि की भावनाओं को छू लिया। चिर परिचित अंदाज में देशव्यापी और स्थानीय सभी तरह के मुद्दों पर मोदी बोलते गए और लोगों के बीच माहौल बनता चला गया।
मोदी की यह रैली खास तौर पर हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के वोटरों तक संदेश पहुंचाने के लिए थी। इन लोकसभा क्षेत्रों से जो आईडीपीएल मैदान ऋषिकेश तक पहुंचने में सफल रहे, उनसे तो मोदी सीधे मुखातिब हुए, मगर उनके जेहन में ये बात भी अच्छे से थी, कि वोटरों की बहुत बड़ी संख्या पहाड़ मेें है। उन तक संदेश पहुंचाने के लिए भी मोदी ने एक अनूठा अंदाज अपनाया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से घर-घर जाकर उनकी राम राम लोगों तक पहुंचाने के अनुरोध किया। देवभूमि में सभा थी, तो राम मंदिर का जिक्र अपरिहार्य सा था। लगे हाथ, कांग्रेस को आडे़ हाथ भी लिया। विरासत और विकास की बात समान रूप से की। साथ ही, पंचकमल उन्हेें देने को कहा। पंचकमल यानी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें।
मोदी के मंच पर आज सभी दिखाई दिए। पूर्व सीएम डा रमेश पोखरियाल और तीरथ सिंह रावत भी, जिनका इस बार पार्टी ने टिकट काटा है। संदेश ये ही दिया गया कि सिर्फ कमल की जीत ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तारीफ करने के पीछे भी मोदी का यही मकसद रहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहे और पार्टी का प्रदर्शन चुनावी स्कोर बोर्ड पर वो ही नजर आए, जो पिछले दस सालों से नजर आ रहा है। यानी पांच-शून्य। भाजपा इस बात से भी खुश है कि प्रमुुख विरोधी दल कांग्रेस के किसी बडे़ नेता की उत्तराखंड में अभी तक एक भी सभा नहीं हो पाई है, जबकि मतदान के लिए बहुत कम समय बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *