ध्याणी बल कैमरा का बीच, ध्याणी बल फोटू की मशीना, धूम मचा रहा प्रीतम भरतवाण का शानदार क्लिक

विपिन बनियाल
-प्रीतम भरतवाण का कैमरा गीत इन दिनों धूम मचा रहा है। वास्तव में यह गीत उत्तराखंडी लोक संगीत की खूबसूरत तस्वीर उतारता है। तस्वीर ऐसी, जिसे आप फ्रैम कराकर अपने पास रख लेना चाहेंगे। कैमरा, क्लिक और प्रीतम भरतवाण का यह बेहतरीन कॉबिनेशन है। कैमरे से जुड़ी बचपन की स्मृतियों को प्रीतम भरतवाण जिस ढंग से सामने लाए हैं, वह लोगों को पसंद आ रहा है।
प्रीतम भरतवाण लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनके गीत उत्तराखंडी लोक संस्कृति की प्रभावी झलक पेश करते हैं। निसंदेह, वो जागर सम्राट हैं, लेकिन पहाड़ी लोक जीवन से जुडे़ विभिन्न पहलुओं पर उन्होंने जो गाया है, वह दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाला है। उनके गाए गीतों की लंबी फेहरिस्त है, जिसे कहां से शुरू कर कहां खत्म करें, समझ नहीं आता है।
प्रीतम का यह गीत जितना खूबसूरत है, उससे कहीं बिगरेली उनकी वे यादें हैं, जिन्हंे वे बचपन से आज तक अपने साथ लेकर चले हैं। इन्हीं यादों ने कैमरा गीत के लिए मजबूत आधार तैयार किया है। प्रीतम भरतवाण ने मेरे धुन पहाड़ की यू-ट्यूब चैनल के साथ खास बातचीत में कई दिलचस्प बातें सांझा की है। बकौल, प्रीतम भरतवाण-उनके परिवार के एक विवाह समारोह में एक अंग्रेज कैमरा लेकर आया था। उस वक्त वह बहुत छोटे थे। गांव में फिर कुछ दिन कुछ था, तो सिर्फ कैमरे को लेकर कौतुहल और चर्चा। प्रीतम के अनुसार-मेरी नानी कहती थी, इसे मत छेड़ो, ये फोटू खींचने की मशीन है। यही शब्द और बातें बडे़ होने तक उनकी स्मृतियों में ताजा रही और फिर कैमरा गीत निकलकर सामने आ गया।
कैमरा गीत पूरी तरह से प्रीतम भरतवाण का गीत है। उनकी गायिकी हमेशा की तरह ठेठ पहाड़ी रंगों से सजी हुई है। एक पारंपरिक लोक धुन के साथ नए जमाने का संगीत यदि कायदे से जोड़ा जाए, तो उसके कैसे रिजल्ट निकलते हैं, प्रीतम ने शायद हमें ये बताने की भी कोशिश की है। नए अंदाज में पुराने जमाने की बात करते हुए उन्होंने जिन बेहतरीन शब्दों को पिरोकर सब कुछ रचा है, वह सोने पे सुहागा जैसा है। प्रीतम एक अच्छे गीतकार भी है, कैमरा गीत इस तथ्य की पुष्टि करता है। पूरे गाने में निर्देशन, अभिनय, डांस से जुड़ा पक्ष परफेक्ट है। कैमरे के इस गाने में कैमरा वर्क भी अच्छा है। इस गाने के वीडियो में बेहतरीन कलाकारों की टीम को शामिल करने से इसके प्रभाव में और बढ़ोत्तरी हुई है। कुल मिलाकर, प्रीतम भरतवाण ने कैमरे से जो क्लिक करके फोटो खींची है, वह शानदार है।