होलोग्राम टेंडर पर आबकारी विभाग के खिलाफ मोर्चा, थापर ने लगाए आरोप

-शराब की बोललोें में लगने वाली होलोग्राम के टेंडर का प्रकरण
-केंद्र सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन के बावजूद टेंडर पर सवाल
उदंकार न्यूज
-सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने शराब की बोतलों में लगने वाली होलोग्राम के टेंडर को लेकर आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देहरादून के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में थापर ने कहा कि केंद्र सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन के बावजूद गलत ढंग से टेंडर खोलकर पूरे प्रदेश में प्लास्टिक प्रदूषण का जहर घुलने का रास्ता खोल दिया गया है।
थापर ने कहा कि आबकारी विभाग उत्तराखंड ने 20 नवबंर 2023 को उत्तराखंड में शराब की बोतलों में लगने वाली होलोग्राम का टेंडर निकाला, जिसमे उन्होंने पॉलिस्टर प्लास्टिकयुक्त 36 माइक्रोन का होलोग्राम की मुख्य मांग रखी, जबकि केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 30 जून 2022 को जारी गाइडलाइन के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक 100 माइक्रोन से कम पर संपूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। थापर के अनुसार, उन्होंने इस अनियमितता पर पीएम, सीएम समेत आबकारी विभाग और उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र प्रेषित किया है। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कांग्रेस नेता का कहना है कि केंद्र सरकार खुद इस तरह के प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उत्तराखंड में पांच वर्षों के लिए 150 करोड़ प्लास्टिक लेबल के हजारों कुंतल प्लास्टिक का टेंडर खोला गया है। इसके चलते नदियों और जंगलों में प्लास्टिक का जहर घुल जाएगा। थापर ने कहा कि स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की जयंती के मौके पर वह इस खतरे से एक बार फिर आगाह कर रहे हैं। साथ ही, चेतावनी दे रहे हैं कि यदि टेंडर निरस्त नहीं किया गया, तो इसके खिलाफ जोेरदार आवाज बुलंद की जाएगी और न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। प्रेस वार्ता में देवेंद्र नौडियाल व डॉ नितेंद्र डंगवाल भी मौजूद रहे।