उत्तराखंड हुआ राममय, दून में डेढ़ लाख दीप प्रज्जवलित, धामी ने सुनाई रामधुन

-सीएम ने आवास में सजायी रंगोली, पूरे घर में रोशनी के खास इंतजाम
-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ़ऋषिकेश में चलाया सफाई अभियान
उदंकार न्यूज
-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पूर्व उत्तराखंड में पूरा माहौल राममय हो गया। राजधानी देहरादून से लेकर सुदूर उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जैसे जिलों के शहर ओर गांव भी रामभक्ति में लीन दिखे। सीएम पुष्कर सिंह धामी का पूरा दिन रामभक्ति से जुडे़ विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रियता के बीच बीता। परेड ग्राउंड में दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में डेढ़ लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित किए गए। स्वयं भी लोगों के बीच पहुंचकर दीप जलाए और सभी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने राम भक्ति में लीन होकर श्री राम भजन भी गाया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हम सबको देखने को मिल रहा है। सौभाग्य भरे क्षण के हम सभी साक्षी होंगे। सीएम ने सपरिवार श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास में फूलों की रंगोली बनाई और पूरे घर में रंग बिरंगी लाइट, दीप प्रज्ज्वलित किए। इससे पूर्व, सीएम ने पिपलेश्वर मंदिर, क्लेमेनटाउन देहरादून में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग करते हुए राम धुन- श्री राम, जय राम, जय जय राम का उद्घोष किया।

इधर, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ़़ऋषिकेश स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर के घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। रावत ने सभी लोगों के साथ मिलकर घाट की सफाई की। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि अयोध्या में 500 वर्ष के बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाए।