पर्वतीय क्षेत्रों से पुराने वाहन हटाएं, नए लगाएं, सीएम ने दिए निर्देश

0

-सीएम ने समीक्षा बैठक में जाना परिवहन विभाग का हाल
-प्रमुख स्थलों से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होः धामी
उदंकार न्यूज
-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि बस स्टेशनों को स्वच्छ और आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त बनाया जाए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और सड़कों के किनारे वृक्षारोपण किए जाएं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। वाहन चालकों के प्रशिक्षण और मेडिकल की भी समुचित व्यवस्था की जाए। यातायात नियमों के प्रति लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। जन सुरक्षा की दृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में पुराने वाहनों की जगह नए वाहनों की व्यवस्था की जाए।
देहरादून सचिवालय में आयोजित बैठक में धामी ने कहा कि कहा कि अयोध्या के लिए देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार से बस सेवा को संचालित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों पर नंबर प्लेट स्पष्ट दिखे। नबर प्लेट से छेड़खानी करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि उत्तराखंड परिवहन निगम की स्थिति में पिछले दो वित्तीय वर्ष में लगातार सुधार आया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में निगम को 29.06 करोड़ रूपये का फायदा हुआ, जबकि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 27 करोड़ रूपये का फायदा हुआ है। परिवहन विभाग के राजस्व प्राप्ति में भी पिछले दो वित्तीय वर्ष में लगातार वृद्धि हुई है। 2021-22 में 20.86 प्रतिशत और 2022-23 में 34.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वित्तीय वर्ष में भी अभी तक गत वर्ष की तुलना में 11.20 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। परिवहन विभाग में ऑनलाईन सुविधाएं बढ़ने से प्रर्वतन संबंधी कार्रवाई में भी तेजी आई है।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *