प्रियंका के बाद अब सचिन करेंगे कांग्रेस का प्रचार, हल्द्वानी में सभा 17 अप्रैल को

Sachin Pilot and Priyanka Gandhi Vadra
-नैनीताल से पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए करेंगे प्रचार
-प्रियंका ने की थी रामनगर व रूड़की में कांग्रेस के लिए सभा
उदंकार न्यूज
-उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की समय सीमा खत्म होने से पहले सचिन पायलट 17 अप्रैल को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। उनकी हल्द्वानी में जनसभा प्रस्तावित की गई है, जिसमें वह नैनीताल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए वोट मांगेगे। इससे पहले, 13 अप्रैल को कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने रामनगर और रूड़की में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सभा की थी।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के आने की भी संभावनाएं जताई जा रही थीं, लेकिन उनका कार्यक्रम बन नहीं पाया। इस बार पार्टी के सिर्फ दो स्टार प्रचारकों का ही उत्तराखंड में कार्यक्रम बन पाया।