समानता मंच का राष्ट्रीय और प्रांतीय अधिवेशन आज, महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि

0


उदंकार न्यूज
देहरादून।
अखिल भारतीय समानता मंच का राष्ट्रीय एवं प्रांतीय (उत्तराखंड) का संयुक्त अधिवेशन स्काई गार्डन बारात घर, ले0 कमां0 शहीद अनंत कुकरेती, नत्थनपुर, देहरादून में 12 अक्टूबर 2025 को आहूत किया गया है। इसमें उत्तराखंड राज्य के अतिरिक्त महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल एवं पंजाब आदि राज्यों से प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
इं. एम नागराज राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शाम्भवी पीठम् हरिद्वार के पीठाधिपति स्वामी आनंद स्वरूप सम्मिलित होंगे। डॉ. वीके बहुगुणा से.नि. आईएफएस, पूर्व प्रमुख सचिव त्रिपुरा विशिष्ट अतिथि तथा एस एस वल्दिया, पूर्व अपर सचिव, उत्तराखंड सरकार विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
अधिवेशन प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। इसके प्रथम सत्र में मंच की गतिविधियों, भावी कार्यक्रमों, जातिगत आरक्षण को समाप्त करने एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एट्रोसिटी एक्ट की दोषपूर्ण धाराओं को संविधान से हटवाने हेतु रणनीति तैयार करने पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य में नियुक्ति के रोस्टर में पहला पद अनारक्षित करने,पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त करने हेतु एक्ट बनाए जाने, राज्य के सभी गोल्डन कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड पर सभी पंजीकृत अस्पतालों में रोगी पंजीकरण, ओपीडी चिकित्सा, दवाइयां, सभी प्रकार की जांच को लेकर चर्चा होगी।
कार्यक्रम के दौरान अन्य सभी चिकित्सकीय सुविधायें निशुल्क उपलब्ध कराए जाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, देश में पूर्ण संवैधानिक अधिकार प्राप्त, सुविधा संपन्न एवं शक्तिशाली सामान्य वर्ग आयोग का गठन करने तथा समूह ग और घ के पदों की भर्तियां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से न करवाकर पूर्व की भांति सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से करने आदि विषयों पर चर्चा कर भविष्य हेतु ठोस रणनीति बनाने पर विचार किया जाएगा। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय (उत्तराखंड) कार्यकारिणियों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *